logo

Barabanki News: 22 जनवरी को शराब की सभी दुकानें रहेगी बंद

Blog single photo

बाराबंकी(सहयोग मंत्रा)- जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 22 जनवरी 2024 को सभी मदिरा दुकानों को पूर्णतयः बन्द किये जाने का निर्णय किया गया है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि जनपद बाराबंकी की समस्त मदिरा दुकानें जिनमें देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर,  मॉडल शॉप, भांग, ताड़ी, सीएल-2, एफएल-2/2बी, एफएल-7, एफएल -9/9ए , एफएल-16 /17 आदि शामिल हैं, दिनांक 22 जनवरी को पूर्णतया बन्द रहेंगी। उन्होंने बताया कि उक्त बंदी के लिये अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।

footer
Top