लखनऊ, सहयोग मंत्रा- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद महराजगंज के विकास भवन प्रांगण में सभागार हाल /कान्फ्रेंस हाल निर्माण हेतु ग्रामीण अभियंत्रण विभाग महराजगंज को कार्यदायी संस्था नामित करते हुये आंकलित लागत रू 97.63 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये प्रदान करते हुये उक्त धनराशि के अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।