logo

अयोध्या में सड़कों का होगा कायाकल्प: 73.43 करोड़ की लागत से पांच सड़कों का निर्माण

Blog single photo

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेपलवमेन्ट के तहत होगा निर्माण


अयोध्या में सड़कों की हालत सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेपलवमेन्ट के तहत पांच सड़कों के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने किया गया है। इस परियोजना पर कुल 73.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे ।

- अटल नगर वार्ड में सिविल लाइन में चुंगी चौराहे से टीवी टावर तक

- सैनिक कल्याण भवन जिला पंचायत आफिस स्टेट बैंक तिराहा, एसएसपी आवास डीएम आफिस से होते हुए मोदहा चौराहा तक

- पं दीनदयाल नगर वार्ड में भीखापुर में चौराहे से पुलिया तक

- डीएम आवास से बी के अग्रवाल के मकान से होते हुए गुरू गोविन्द चैराहा रोड तक


इस परियोजना में उपरगामी विद्युत लाइन को भूमिगत किया जाएगा। इसके अलावा, एचडीपीई डक्ट निर्माण, वाटर लाइन, स्ट्रीट लाइट, कैरिज वे, फुटपाथ का निर्माण आदि कार्य प्रस्तावित हैं ।


महापौर गिरीश पति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा,अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, उपसभापति जयनरायन सिंह, बृजेन्द्र सिह, अनुज दास, विश्वजीत यादव, पुनीत ओझा, आस्था गुप्ता, अमित जायसवाल, राजेश पटेल नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



पवन खरवार

footer
Top