logo

गोण्डा: बारादरी का मनरेगा से होगा सौंदर्यीकरण - अंकिता

Blog single photo

गोण्डा, सहयोग मंत्रा । मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने  सम्बंधित अधिकारियों के साथ वजीरगंज स्थित बारादरी पर बैठक किया व सौंदर्यीकरण की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मनरेगा की योजना से प्रदेश में 20 करोड़ रुपयों की लागत से 84 ग्राम पंचायतों में पर्यटन के दृष्टिगत ग्रामीण पर्यटन विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य होना है। गोण्डा जनपद में इस योजना के तहत इकलौती ग्राम पंचायत वजीरगंज का चयन किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रूप रेखा तैयार कर के लाने को कहा। उन्होंने नाव से झील का निरीक्षण भी किया। सीडीओ ने वजीरगंज के जूनियर हाई स्कूल में स्थापित अंतरिक्ष प्रयोगशाला भी देखी। पंचायत भवन के बाहर आई लव वजीरगंज सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी लिया।
मौके पर प्रधान सुशील जायसवाल उप निदेशक पर्यटन अयोध्याध्देवीपाटन मंडल राजेन्द्र प्रसाद जिला पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेयए श्रम उपायुक्त जनार्दन प्रसाद यादवए कार्यक्रम अधिकारी उमेश ओझाए सहायक अभियंता लघु सिंचाई आर के अवस्थीए एडीओ पंचायत गणेश प्रताप सिंहए एडीओ आईएसबी कृष्ण कुमारए कंसल्टिंग इंजीनियर अशोक जायसवालए तकनीकी सहायक केबी सिंह आदि रहे।

footer
Top