logo

Ayodhya News: श्रद्धालुओं से भरी बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, बस में सवार एक दर्जन श्रद्धालु हुए घायल

Blog single photo

बीती रात महराजगंज थाना क्षेत्र के बाकर गंज में हुआ हादसा

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। बीती रात जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के बाकर गंज बाजार में श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई।जिससे बस में सवार एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई।

  पुलिस ने घटना की सूचना स्थानीय एम्बुलेंस को दी जिसकी मदद से घायलों नजदीकी अस्पताल में भेजा गया जबकि चार यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया।घायल होने वाले  यात्रियों में नान्हू  उम्र 45,मीनू चौधरी उम्र 30, मिथलेश उम्र 45, इरशाद उम्र 45, सुनील उम्र 32, इम्तियाज उम्र 34, इंद्रजीत उम्र 25, उमापाल उम्र 60, राम दयाल उम्र 52, कृष्ण मोहन मौर्य उम्र 40 वर्ष शामिल है।

- महेश शंकर 

footer
Top