logo

Ayodhya News: डिप्टी सीएम का आदेश नहीं मानते डॉक्टर,अयोध्या धाम का श्रीराम चिकित्सालय बना दलालों का अड्डा

Blog single photo

मरीज डॉक्टर तक पहुंचे इससे पहले,दलाल लिख देते हैं बाहर की जांच

चिकित्सालय में हो रही है अबैध वसूली?

डॉक्टरो द्वारा लिखी जाती है महगी दवाईयों और इंजेक्शन?

प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की दवाइयों को कारगर दवा नहीं मानते डॉक्टर?

अयोध्या,सहयोग मंत्रा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेशों की राजकीय चिकित्सालय श्री राम अस्पताल में धज्जियां उड़ रही हैं ।रामनगरी को विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी बनाने का दावा जोर-शोर से किया जा रहा है। विकास के दावों के बीच राजकीय चिकित्सालय श्री राम अस्पताल से संवेदनहीनता और अव्यवस्था की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने इन दावों की पोल खोलकर रख दी है।

अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे अस्पताल में मौजूद दलालों एवं बाहरी व्यक्तियों द्वारा अस्पताल आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को व मरीज को डॉक्टर तक पहुंचे से पहले ही बाहर की जांच एवं ट्रीटमेंट दलाल लिख देते हैं और बाहर से जांच करवा कर रिपोर्ट लाकर दिखाने को कहते हैं।

  यहां तक की  डायग्नोस्टिक सेंटरों को फोन कॉल करके मरीज का नाम लिखवा देते हैं और मरीज को प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों तक ले जाकर पहुंचा भी देते हैं ।

 इसी प्रकार का एक मामला श्री राम अस्पताल के नौ नंबर कमरे के सामने खड़े दलाल शाहिद  के द्वारा एक मरीज प्रेम कुमार नवाबगंज निवासी के तीमारदार अजय कुमार यादव को प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर भेजने का मामला प्रकाश में आया है। तीमारदार अजय कुमार यादव ने जिसकी शिकायत अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारीयों से भी किया पर परिणाम शून्य बटा सन्नाटा ।

 ऐसी शिकायते अस्पताल से आए दिन आती रहती हैं परंतु कभी कभार ही कोई मरीज या तीमारदार अधिकारियों से शिकायत करने की हिम्मत जुटा पाता है।अब देखने वाली बात यह होगी कि अस्पताल के जिम्मेदार ऐसी घटनाओं पर रोक लगा पाने में कामयाब हो पाते हैं या यह बदस्तूर जारी रहेगा।

- पवन खरवार

footer
Top