logo

Pratapgarh News: पट्टी में निकली भव्य शोभायात्रा, प्रशासन रहा चुस्त दुरुस्त

Blog single photo

राम दरबार की शोभायात्रा पर बरसे फूल

सहयोग मंत्रा,प्रतापगढ़ /पट्टी - रविवार को अयोध्या में भगवान पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पट्टी नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसकी अगुवाई पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने किया।

  भव्य शोभायात्रा के लिए जहां नगरवासियों में उत्साह दिखाई दिया पूरे नगर में जय श्री राम के जयकारा गूज उठा पूरा नगर सैकड़ो महिलाओं भी हुई शामिल शोभायात्रा में वहीं शासन और प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही, जिसकी लोग भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए।  शोभायात्रा रविवार को चमन चौक से प्रारंभ हुई तो पट्टी तहसीलदार मनोज राय ने शोभा यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सजक दिखाई दिए वह अपने मातहतों को निर्देश देते हुए शासन के निर्देश का बखूबी पालन किया। पट्टी नगर में शोभा यात्रा में किसी प्रकार की अड़चन न आए इसके लिए वह लगातार पट्टी कोतवाल अर्जन सिंह,एसाई अजीत सिंह,एसाई इंद्रेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। उनके साथ नायब तहसीलदार पवन सिंह भी डटे रहे। वही पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह भी पुलिस कर्मियों के साथ सजग दिखाई दिए।

  शोभायात्रा सकुशल संपन्न हुई शोभायात्रा चमन चौक से पट्टी चौक ढकवा मोड, हनुमान मंदिर होते हुए राम जानकी मंदिर से मेला ग्राउंड में समापन हुआ इस दौरान मुख्य रूप से पट्टी ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र नाथ पांडेय, पट्टी सीएचसी अधीक्षक अखिलेश जायसवाल पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल,जिला योजना समिति सदस्य रामचरित्र वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खेदनलाल जायसवाल, डॉ के. एल विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम सिंह योगी,आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे।

- पवन कुमार/राकेश शर्मा 

footer
Top