logo

Ambedkar Nagar News:उद्यान विभाग ने किसानों को बीज किया वितरित

Blog single photo

जिला उद्यान अधिकारी ने विभिन्न प्रकार के बीज किसानों  को किया वितरण

अंबेडकरनगर(सहयोग मंत्रा)- जिला उद्यान विभाग की ओर से  को राजकीय डॉ अम्बेडकर उद्यान में निःशुल्क प्याज, सब्जी व फूलों के बीज बांटे गये। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि जो किसान भाई रबी प्याज, गेंदा की खेती व रबी टमाटर, पातगोमी, फूलगोभी व लतावर्गीय जायद की खेती में लौकी, करेला, तरोई व खीरा की खेती करना चाहते है। वे पंजीकरण हेतु आवश्यक प्रपत्र यथा-खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 10 रु० का स्टाम्प, 02 फोटो व मोबाइल नं० उपलब्ध कराकर किसी भी कार्य दिवस में बीज प्राप्त कर सकते है।

उक्त अवसर पर बीज प्राप्त करने वाले कृषक रमाशंकर वर्मा अकबरपुर, अरविन्द वर्मा जलालपुर, वि.ख.-भीटी, सुरेन्द्र वर्मा पुत्र  ग्राम-अफजलपुर सुराड़ी,  रामचरित वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, जलालपुर परशुरामपुर, द्वारा गेंदा का बीज प्राप्त किया। फूलगोभी के कृषक रविशंकरनाथ मिश्र,  राममिलन, रामचन्द्र यादव, आयुष्मान श्रीवास्तव, सोमई, श्रीमती सुशीला देवी, दिनेश चन्द्र, विजय मौर्य,ओमप्रकाश मौर्य, हर्षवर्धन वर्मा। टमाटर फसल में रघुनाथ, रामशंकर,अटलबिहारी, बैजनाथ आदि द्वारा बीज प्राप्त किया विजय बहादुर दूबे, राकेश मिश्रा, राजेन्द्र यादव, राम भारत यादव, देव मिश्रा, हरिशंकर द्वारा मसाला मिर्च का बीज एवं श्यामलाल शुक्ल, श्रीमती मुनक्का देवी, वि.ख. मियांव, रवि पटवा द्वारा पातगोभी का बीज प्राप्त किया गया।

footer
Top