logo

Ayodhya News: इलाहाबाद से अयोध्या पहुंचे चिकित्सकों का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया स्वागत

Blog single photo

स्वस्थ व निरोग रहने का उपदेश लेकर अयोध्या पहुंचे 27 चिकित्सक...


अयोध्या, सहयोग मंत्रा। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश का हर नागरिक अपने आराध्य के दर्शन पाने को लेकर रामनगरी में आ रहे हैं इसी कड़ी में शनिवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कमल सिंह के नेतृत्व में 27 डाक्टरों का एक दल साइकिल यात्रा कर 7 घंटे का सफर तय कर दोपहर अयोध्या नगर के देवकाली बाईपास स्थित एक स्थानीय होटल पहुंचे जहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जनपद शाखा की अध्यक्ष डॉ मंजूषा पांडे की अगुवाई  में भव्य स्वागत किया गया।


 इस मौके पर शाखा सचिव डॉक्टर प्रवीण मौर्य, डॉक्टर आर. आर. भूषण, डॉक्टर हरिओम यादव, डॉक्टर नानक शरन भी मौजूद रहे।



इस मौके पर यात्रा की अगुवाई कर रहे डॉक्टर कमल सिंह ने बताया कि हमारे साथी सुबह 5:00 बजे साइकिल से इलाहाबाद से निकलकर 163 किलोमीटर की यात्रा  7 घंटे में पूरा कर दोपहर 3:00 बजे अयोध्या पहुंचे । IMA के पदाधिकारियों ने हमारा जोरदार स्वागत किया । उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान रास्ते में जगह-जगह लोगों ने हमारा अभिवादन किया और यात्रा को सफल व सुलभ बनाया। यात्रा में 27 चिकित्सक व दो अधिवक्ता भी शामिल रहे।  

अध्यक्ष डॉक्टर कमल सिंह, सचिव  डॉक्टर आशुतोष गुप्ता, डॉ वीके सिंह आदि यात्रा का हिस्सा रहे।

footer
Top