logo

Pratapgarh News: कोतवाल का जनता से अपील,भारी वाहन नगर में प्रवेश न कर भव्य शोभायात्रा में करें सहयोग

Blog single photo

आज स्थगित हुई शोभायात्रा कल दिन रविवार को निकाली जाएगी पूरे नगर में शोभायात्रा

सहयोग मंत्रा,प्रतापगढ़/पट्टी- कोतवाल अर्जुन सिंह ने   कल दिनांक 21 तारीख दिन रविवार को पट्टी नगर में निकलने वाले भव्य शोभायात्रा में पट्टी नगर वासियों को सहयोग करने के अपील करते हुए भारी वाहनों को पट्टी नगर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली जा रही भव्य शोभायात्रा में किसी प्रकार की अड़चन न आए इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

  22 जनवरी को अयोध्या में भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है । पट्टी नगर में 21 जनवरी दिन रविवार को चमन चौक से शोभायात्रा निकाली जाएगी चमन चौक से होते हुए पट्टी चौक और बाईपास होते हुए हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर, ढकवा मोड़ से मेला ग्राउंड में समापन की जाएगी और पूरे पट्टी नगर में उत्साह और उल्लास का माहौल होगा। पट्टी कोतवाल  अर्जुन सिंह ने सभी नगर वासियों को इसमें सहयोग करने की अपील करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की अराजकता को रोकने के लिए उपयुक्त इंतजाम किया है।

- पवन कुमार/राकेश शर्मा

footer
Top