logo

लखनऊ : लखनऊ- वाराणसी हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा

Blog single photo

लखनऊ-  एन.एच 731लखनऊ वाराणसी हाइवे पर बड़ा हादसा।

दिल्ली से 120 यात्रियों को लेकर चली AC बस सुबह 4.00 अलीगंज बाईपास के पास ड्राईवर को अचानक नींद आ जाने से पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी जिससे बस अनियंत्रित होकर  गड्ढे में जा गिरी, जिससे यात्री चोटिल हो गये।


ग्रामीणो की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पुलिस की मदद से जख्मी यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया । सूचना मिलने तक किसी के मरने की कोई खबर नहीं है।

 - पवन कुमार त्रिगुणायत


footer
Top