बीकापुर/ अयोध्या -गांव के एक महिला अपने खेत के बगल भट्टी बनाकर दाना भुजने के लिए लकड़ी व जलावन लगभग 25000 की कीमत रखी थी।गांव की रामसुख पुत्र राम अचल, राजदेव पुत्र कलपनाथ ने आते ही अशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि रखी लकड़ी व जलावन में आग लगाकर राख में बदल देना का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 504,435के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया हैतारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घूरीटिकर निवासिनी श्रीमती गीता ने दी गई तहरीर में दर्शाया है कि अपने खेत के बगल स्थित जमीन पर भट्टी बनाकर दाना भुजने के लिए लकड़ी व जलावन लगभग 25 हजार कीमत की रखी थी। गांव के रहने वाले राम सुख,राजदेव के द्वारा अशब्दो का प्रयोग करते हुए कहा कि रखी लकड़ी को हटा लो जिस पर पीड़िता ने कहा एक दो दिन का मौका दो मैं हटा लूंगी। लेकिन आरोपियों ने एक न मानी और रखी लकड़ी व जलावन में आग लगा दी।शोर भी मचाया इसके बाद 112 डायल को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची तब तक जलकर राख हो गया था।सम्बंधित चौकी प्रभारी को सूचना दी। पुलिस को तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक विजयनाथ मिश्रा को दी गई है।
- आदित्य श्रीवास्तव