logo

Ayodhya News: न सुधरे है न सुधरेंगे की तर्ज पर जिला अस्पताल के डॉक्टर

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। प्रदेश सरकार ने किसी भी सरकारी डॉक्टर को निजी चिकित्सा करने से रोकने का आदेश दे रखा । जिसका पालन कराने के लिए जिले के सीएमओ व अस्पताल के अधीक्षक अथवा सीएमएस को जिम्मेदारी दे रखा है।

  परन्तु अयोध्या जनपद में ऐसे आदेशों को धता मानते हुऐ जिला अस्पताल के कई चिकित्सक अपने निजी क्लीनिक अथवा आवासों पर मरीज को बुलाकर उनका ईलाज कर रहें हैं। यही नहीं अस्पताल के ही कुछ चिकित्सक ऐसे भी को अस्पताल में दिखाने आने वाले मरीजों को अपना विजिटिंग कार्ड व मोबाइल नंबर देकर उन्हें अपने आवास पर आने का दबाव भी बनाते हैं। वहीं मजबूर गरीब व असहाय मरीज उनके घरों पर जाकर इलाज कराकर अपनी जेब ढीली करने को मजबूर हो रहें हैं।

- महेश शंकर 

footer
Top