प्रतापगढ़, सहयोग मंत्रा। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस में तिरंगा फहराकर तिरंगे को सलामी दी।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने एसपी ऑफिस कार्यालय एवं आवास पर एवं पुलिस लाइन ग्राउंड में तिरंगा फहराकर तिरंगे को सलामी दी।
गणतंत्र दिवस का परेड देखने के लिए जिले के कोने-कोने से पहुंचे सम्मानित व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि पुलिस लाइन ग्राउंड का परेड एवं सलामी देखकर खुश नजर आए देशभक्ति।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सभी नागरिकों को संबोधित करते हुए देशभक्ति के बारे में एवं देश के वीर योद्धाओं के बारे में उल्लेख करते नजर आए उनके वीरता को याद किया।
जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं एसपी सतपाल अंतिल ने कई पुलिस कर्मियों को प्रशंसता पत्र देकर सम्मानित करते नजर आए राष्ट्रीय पर्व पर।
राष्ट्रीय पर्व पर एसपी सतपाल अंतिल एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं सीओ सिटी शिवनारायण एवं सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता सभी पुलिसकर्मियों को एवं आम नागरिकों को 75वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए वीर योद्धाओं के गाथा को याद करते हुए नजर आए।