अयोध्या : पावन भारत टाइम्स के संपादक हुए घायल घटना आज सुबह 10:00 बजे की है, जब समाचार संकलन हेतु दैनिक कार्य की भांति अपने दो पहिया वाहन से निकले पावन भारत टाइम्स के संपादक पवन पांडे प्रहलाद घाट की तरफ जा रहे थे, बीच रास्ते में बंदरों के दो गुट की लड़ाई मेँ फँसकर बन्दरों की आपसी लड़ाई में दोपहिया वाहन डिसबैलेंस हो गया जिसके कारण संपादक महोदय वाहन समेत जमीन पर गिर गए तथा चेहरे में रगड़ की चोट लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से संपादक महोदय को अयोध्या के श्री राम चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। यहां इनका इलाज चल रहा है
पवनखरवार