अमेठी (सहयोग मंत्रा)- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के तहत शासन द्वारा आनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर संशोधित तिथि निर्धारित की गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद में संचालित समस्त विद्यालय, प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति का कार्य देख रहे नोडल अधिकारी व अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को संशोधित समयावधि के अनुसार 14 जनवरी 2024 तक तथा विधालय द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों को 19 जनवरी 2024 तक आनलाइन अग्रसारित/निरस्त का कार्य किया जायेगा।