अयोध्या, सहयोग मंत्रा। सरकार द्वारा जारी सरकारी विभागों को तंबाकू मुक्त करने का आदेश मात्र कागजो तक ही सीमित बन कर रह गया। जिसकी एक वजह विभाग मे कार्य करने वाले कर्मचारी ही आदेशों की धज्जिया उड़ाते दिखाई देते नजर आ रहे है। मुक्त करने मे सबसे अहम भूमिका स्वास्थ्य महकमे को ही माना गया है। जबकि अयोध्या जनपद मे स्वास्थ विभाग के कर्मी ही इसका भरपूर सेवन करते दिलाई दे रहे है।
उधर अयोध्या जिला चिकित्सालय मे कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिक्षक डॉ. एन पी गुप्ता की तरफ से जारी नये नये फरमान को भी उनके ही कर्मचारी दरकिनार करते हुए मनमानी कर रहे है। अस्पताल परिसर से न तो बाहरी अथवा दलाल ही भाग रहे और न तो बिना आई कार्ड के घूम रहे अन्य लोग जो एमर्जेसी से लेकर वार्ड तक फेले हुए हैं। जो भोले भले तीमार्दारो को बरगला कर उनसे धन उगाई कर रहे है। और आदेशों की धज्जिया उड़ा रहे है।
- महेश शंकर