logo

Ayodhya News: पंचायत भवन पर ही ग्रामीणों को उपलब्ध होगी ग्राम विकास की सभी सुविधाएं -चन्द्रभानु पासवान

Blog single photo

मिल्कीपुर,अयोध्या, सहयोग मंत्रा। अमानीगंज विकासखंड के गद्दोपुर ग्राम पंचायत में33 लाख रुपये लागत से बहुद्देशीय पंचायत भवन का भूमि पूजन मिल्कीपुर के विधायक चंद्रभान पासवान ने वैदिक रीति रिवाज से किया । भूमि पूजन में उनके साथ अमानीगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह गद्दोपुर की ग्राम प्रधान मीना मौर्य तथा प्रधान संघ अमानीगंज के अध्यक्ष पवन पांडे मौजूद रहे। 

भूमि पूजन के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान पासवान ने कहा कि यह बहुउद्देशीय पंचायत भवन बन जाने से ग्रामीणों को सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर प्राप्त होगी ,उन्होंने कहा कि परिवार रजिस्टर की नकल ऑनलाइन की व्यवस्था किसान सम्मन निधि राशन कार्ड नरेगा आदि योजनाओं में फीडिंग नाम जुड़वाने व अन्य प्रकार की समस्याओं के लिए सभी कर्मचारियों के लिए पंचायत भवन में व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण कर रही है जिससे ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए तहसील और ब्लॉक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके पहले गददौपुर की प्रधान मीना मौर्या और राम केश मौर्या ने अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए बुके देकर स्वागत किया। 
अमानीगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि बहुउद्देशीय पंचायत भवन जनता की सरकार जनता के द्वारा योजना को साकार करने वाली एक बहु उद्देशीय योजना है जिसके द्वारा ग्रामीण आने वाले समय में लाभान्वित होंगे कार्यक्रम में मौजूद जेई अनिमेष यादव ग्राम पंचायत विकास अधिकारी महेश कुमार प्रधान संघ अमानीगंज के अध्यक्ष पवन पांडे विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे के प्रतिनिधि कृष्ण बिहारी पांडे आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया । 
समारोह में क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कुमार चौरसिया प्रधान राम लहू यादव मोहम्मद अंसार देवेंद्र कुमार तिवारी हरिराम यादव राम औतार यादव हरिश्चंद्र रामसहाय मिश्रा रविंद्र प्रताप सिंह आशीष कुमार रामकेश मौर्य कन्हैया बक्श सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

footer
Top