एक करोड़ 33 लाख की लागत से राजकीय हाई स्कूल का होगा निर्माण
मवई अयोध्या, सहयोग मंत्रा।अयोध्या जनपद के विकासखंड रुदौली में राजकीय हाईस्कूल पूरे शाहलाल में नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन माननीय विधायक रुदौली रामचंद्र यादव जी द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी और अधीक्षण अभियंता यू.पी. सिडको अयोध्या जगपाल वर्मा उपस्थित रहे।
लगभग एक करोड़ 33 लाख की लागत से निर्मित होने वाले इस नवीन राजकीय हाईस्कूल के भवन से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
इस विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी और उन्हें सशक्त भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। विधायक रुदौली की इस पहल की सराहना करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन तिवारी ने कहा कि, कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगा और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
विधायक ने बताया कि नवीन राजकीय हाईस्कूल पूरे शाहलाल के निर्माण से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी और उनके भविष्य को संवारने में मदद मिलेगी। विधायक रुदौली की इस पहल से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है और सभी ने उनके इस प्रयास की सराहना की है।
- प्रदीप यादव