अयोध्या, सहयोग मंत्रा । भारतीय किसान यूनियन अयोध्या की सोमवार को होने वाली मासिक पंचायत गांधी पार्क में न होकर कृषि भवन जनपद अयोध्या के प्रांगण में होगी।
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने बताया कि कृषि से संबंधित समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, किसानों को मिनी किट्स नहीं मिल रही है ,यूरिया खाद नहीं मिल रही है यूरिया खाद महंगे दामों पर बेची जा रही है, यूरिया खाद के साथ जिन्क, नैनो यूरिया लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है किसान सम्मान निधि में बहुत दिक्कत हो रही है तथा कृषि विभाग की तमाम योजनाओं का लाभ वास्तव में किसानों को नहीं मिल पा रहा है इस कारण से जुलाई माह की मासिक पंचायत कृषि भवन अयोध्या के प्रांगण में की जाएगी। जिला अध्यक्ष ने उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी तथा जिला सहायक निबंधक को पंचायत में उपस्थित होकर समस्या समाधान करने की आग्रह किया है।
सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों से आग्रह है कि दिनांक 21.7.2025 को अपराह्न 11:00 बजे कृषि भवन अयोध्या के प्रांगण में पहुंचने का कष्ट करें।
- महेश शंकर