logo

Ambedkar Nagar बेसिक शिक्षा अधिकारी को राज्य सूचना आयोग ने तलब किया

Blog single photo

बेसिक शिक्षा अधिकारी को राज्य सूचना आयोग ने तलब किया


अंबेडकर नगर।

जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की लापरवाही अब उनके लिए मुसीबत बन गई है। कजपुरा ग्राम पंचायत के विद्यालयों से संबंधित सूचनाएं न देने के मामले में राज्य सूचना आयोग, लखनऊ ने बीएसए को 6 अगस्त 2025 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश जारी किया है। आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष सत्यम श्रीवास्तव ने कजपुरा ग्राम पंचायत के सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी विद्यालयों की जानकारी मांगी थी, लेकिन बीएसए ने कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं कराई। प्रथम अपील में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अयोध्या ने स्पष्ट आदेश दिए, फिर भी बीएसए ने जानकारी नहीं दी। खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर ने केवल अधूरी और अप्रमाणित जानकारी देकर कोरम पूरा करने की कोशिश की। स्थिति से असंतुष्ट होकर सत्यम श्रीवास्तव ने मामला राज्य सूचना आयोग में दर्ज कराया। आयोग ने बीएसए की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को गंभीरता से लेते हुए तलब किया है। अब देखना यह होगा कि बीएसए आयोग के सामने सही अभिलेखीय जानकारी प्रस्तुत करते हैं या उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होती है।

footer
Top