खलिहान पर अवैध कब्जा: 15 दिन बीते, बुलडोजर कार्रवाई अब तक नहीं, राजस्व विभाग कटघरे में
अम्बेडकरनगर | टांडा
ग्राम पंचायत हरैया के अंतर्गत सतनापुर गांव में गाटा संख्या 367/ की खलिहान भूमि पर हुए अवैध कब्जे को लेकर अब सवालों का दौर शुरू हो गया है। राजस्व विभाग की जांच में यह सिद्ध हुआ था कि बाबूराम चौधरी द्वारा 0.060 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर अवैध दीवार और बाउंड्री निर्माण किया गया है।
राजस्व विभाग ने जांच उपरांत स्पष्ट निर्देश दिया था कि अवैध निर्माण को 15 दिन के भीतर स्वयं हटा लिया जाए, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन तय समयसीमा समाप्त होने के बावजूद अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। न ही निर्माण हटाया गया और न ही प्रशासन की ओर से बुलडोजर चला। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशासन का बुलडोजर सिर्फ गरीब और असहायों पर ही चलता है? आखिर क्या कारण है कि स्पष्ट अवैध कब्जे की पुष्टि के बावजूद राजस्व विभाग कार्रवाई से बच रहा है?
जनता का सवाल, खलिहान को मिलेगा न्याय?
गांव के लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि यदि सरकारी भूमि पर इस प्रकार से कब्जा कर लिया जाए और कार्रवाई न हो, तो फिर आम जनता को कानून से क्या उम्मीद हो सकती है? ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि राजस्व विभाग के कई मामलों में निष्क्रियता पहले भी देखी गई है, और कई अवैध कब्जे वर्षों से बिना कार्रवाई के पड़े हैं।
नेताओं या अधिकारियों का दबाव?
सूत्रों की मानें तो इस प्रकरण में किसी प्रभावशाली नेता या उच्चाधिकारी का दबाव हो सकता है, जिससे कार्रवाई रुकी हुई है। मीडिया की जांच जारी है, और जल्द ही इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।
क्या राजस्व विभाग देगा जवाब?
अब निगाहें प्रशासन पर हैं — क्या राजस्व विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाएगा, या यह मामला भी बाकी मामलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?