मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा: अजमेरी बादशाहपुर में बिना काम कराए निकाली जा रही मजदूरी
अम्बेडकर नगर।
विकास खंड बसखारी की ग्राम पंचायत अजमेरी बादशाहपुर में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बिना किसी कार्य के ही मजदूरों के नाम पर मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है और *सरकारी धन की खुलेआम लूट की जा रही है।* चौंकाने वाली बात यह है कि जिन व्यक्तियों का मनरेगा से कोई संबंध नहीं, उन्हें भी फर्जी मजदूर बनाकर भुगतान कर दिया गया। उदाहरण के तौर पर ध्रुव कुमार नामक व्यक्ति, जो वर्तमान में दूसरे राज्य में रह रहे हैं, उन्हें मास्टर रोल में कार्यरत दिखाया गया है। इसी तरह, रामभेज नामक व्यक्ति, जो गांव में किराना दुकान चलाते हैं, को भी मनरेगा मजदूर दिखाकर मजदूरी का भुगतान किया गया है। इतना ही नहीं, वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने वाले कई बुजुर्गों के नाम पर भी उपस्थिति दर्ज की गई है, जबकि वे कार्य करने में पूरी तरह असमर्थ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब कुछ ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है।
“मास्टर रोल में दिखाई गई उपस्थिति में 20 से अधिक ऐसे लोगों के नाम हैं जिनका मनरेगा कार्य से कोई वास्ता नहीं है।” — ग्रामीण
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगी तो सरकारी खजाने को भारी नुकसान होता रहेगा।