logo

Ambedkar Nagar राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद अम्बेडकरनगर ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन

Blog single photo

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद अम्बेडकरनगर ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन

 

अम्बेडकरनगर 

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के बैनर तले जनपद अम्बेडकरनगर के जिलाध्यक्ष अजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में जौनपुर जनपद के जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू द्वारा "होप फैमिली हॉस्पिटल में व्याप्त अनियमितताओं एवं जनहित से जुड़ी खबर को प्रकाशित किया गया। यह कार्य पूर्णतः लोकतान्त्रिक और पत्रकारिता के मूलभूत कर्तव्यों के अन्तर्गत था। लेकिन सम्बन्धित संस्थान व प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जनपद जौनपुर के जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया जो कि प्रेस की स्वतन्त्रता पर सीधा हमला है,यह न सिर्फ एक पत्रकार की आवाज को दबाने की कोशिश है बल्कि प्रदेश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह है।पत्रकार तामीर हसन शीबू पर दर्ज झूठे मुकदमें की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के सम्बन्ध में जनपद अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल को ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा गया है कि जनपद जौनपुर के जिलाध्यक्ष व पत्रकार साथी तामीर हसन शीबू पर दर्ज मुकदमें की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।और प्रदेश भर के पत्रकारों की सुरक्षा हेतु स्थायी नीति बनाई जाए जिससे अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता सुरक्षित रहे और पुलिस द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध की जा रही दमनात्मक कार्यवाहियों पर तत्काल रोक लगायी जाए। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद अम्बेडकरनगर के जिलाध्यक्ष अजय उपाध्याय ने जोर देकर कहा कि यदि समय रहते न्यायोचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो राष्ट्रीय परिषद प्रदेश व्यापी आन्दोलन हेतु बाध्य होगी। मौके पर मान्यता प्राप्त पत्रकार ज्ञानप्रकाश पाठक सुनील कुमार गोंड, हरीलाल प्रजापति ,प्रेमचन्द यादव, दीपक वर्मा ,पंकज कुमार , मेराज अहमद, बृजेश सिंह, संदीप जयसवाल, सैयदशाहनवाज अशरफ आदि प्रमुख पत्रकार साथी मौजूद रहे।

footer
Top