logo

Ambedkar Nagar दोस्तपुर चौराहे पर जाम ही जाम! साहू मिष्ठान भंडार बना अव्यवस्था का स्थायी ठिकाना, यातायात कर्मी मौन

Blog single photo

दोस्तपुर चौराहे पर जाम ही जाम! साहू मिष्ठान भंडार बना अव्यवस्था का स्थायी ठिकाना, यातायात कर्मी मौन


अंबेडकरनगर

जनपद मुख्यालय के व्यस्ततम दोस्तपुर चौराहे पर स्थित साहू मिष्ठान भंडार के सामने आए दिन जाम की स्थिति बनना आम बात हो गई है। सुबह हो या शाम, यह इलाका ट्रैफिक जाम का पर्याय बन चुका है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यातायात पुलिस इस गंभीर समस्या पर मौन धारण किए हुए है।स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों का कहना है कि साहू मिष्ठान भंडार के बाहर बेतरतीब तरीके से लगने वाली भीड़, अवैध पार्किंग और वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही के चलते यह चौराहा रोजाना घंटों तक ठप रहता है। चारों ओर से आने-जाने वाले वाहन यहां फंस जाते हैं और हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी जाम में फंस जाती हैं।स्थानीय लोग आरोप लगाते हैं कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से जानबूझकर अनदेखी की जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है मानो जाम के पीछे "यातायात कर्मियों की कृपा" बरस रही हो। इस निष्क्रियता ने आम जनमानस को बेहाल कर दिया है।अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन तब जागेगा जब कोई बड़ी दुर्घटना घटित होगी? या फिर जनसुविधा और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति ही होती रहेगी?

जनता की मांग है कि—

अवैध पार्किंग पर सख्ती से रोक लगे,दुकान के बाहर ट्रैफिक नियंत्रण हेतु यातायात कर्मियों की नियमित तैनाती हो,सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर कार्यवाही की जाए,जब तक जिम्मेदार विभाग चेता नहीं, तब तक दोस्तपुर चौराहा यूँ ही जाम में सिसकता रहेगा।

footer
Top