स्वास्थ्य की निवारक देखभाल एवं निगरानी के महत्व पर डाली रोशनी
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। होम हेल्थ मॉनिटरिंग एवं उपचार के लिए चिकित्सा उपकरणों में जापानी ग्लोबल लीडर की भारतीय शाखा ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या में हाइपरटेंशन मैनेजमेन्ट पर विशेष जागरुकता अभियान की शुरूआत की है।
अभियान का विषय है हर हृदय में बसते हैं भगवान श्री राम हर हृदय की सुरक्षा है हमारा काम इसका उद्देश्य ओमरॉन के ‘गोइंग फॉर ज़ीरो’ दृष्टिकोण के अनुरूप हाइपरटेंशन के लिए होम ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के बारे में जागरुकता बढ़ाना है- ताकि सतर्कता बरत कर दिल की बीमारियों की संभावना को कम किया जा सके भारत देश में हाइपरटेंशन के मामले बहुत अधिक हैं इस क्रोनिक स्थिति के प्रबन्धन के लिए मरीज़ों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है।
हाइपरटेंशन जिसे आमतौर पर हाई ब्लड प्रेशर यानि उच्च रक्तचाप कहा जाता है, यह दिल की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है और आम जनता के लिए बड़ा खतरा है हाल ही में इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रीसर्च द्वारा 2023 में किए गए एक अध्ययन के अनुसार 20 वर्ष से अधिक उम्र में हाइपरटेंशन के मामले 2014 में 29.8 फीसदी थे जो बढ़कर 35.5 फीसदी हो गए हैं। साथ ही एक और अध्ययन के मुताबिक देश में 4 में 1 से अधिक व्यक्ति हाइपरटेंशन का शिकार है, 90 फीसदी व्यस्कों में हाइपरटेंशन का निदान या उपचार नहीं हो पाता अथवा उपचार होने पर भी इस पर नियन्त्रण नहीं रहता है भारत ने 2025 तक 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग में हाइपरटेंशन के मामलों में 25 फीसदी कमी लाने का लक्ष्य रखा है हाइपरटेंशन के मरीज़ों में ब्लड प्रेशर की नियमित मॉनिटरिंग से स्वास्थ्य पर निन्त्रण रखा जा सकता है और डॉक्टर सोच-समझ कर उनके उपचार का फैसला ले सकते है। इससे डॉक्टर को मरीज़ के ब्लड प्रेशर का मूल्यांकन करने, संभावी जोखिम को समझने और तदनुसारउपचार एवं जीवनशैली में बदलाव की योजनाएं बनाने में मदद मिलती है। ऐसा सिर्फ यूज़र के अनुकूल सुलभ बीपी मॉनिटरिंग डिवाइसेज़ की वजह से ही संभव हो पाता है ।
डॉ टेटसुया यमादा मैनेजिंग डायरेक्टर ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया ने कहा भरोसमंद एवं इस्तेमाल में आसान बीपी मॉनिटर्स के द्वारा मरीज़र घर बैठे अपने बीपी पर निगरानी रख सते हैं। हमारे अध्ययनों के अनुसार भारत में बीपी के मरीज़ों में बीपी मॉनिटर की पहुंच मात्र 5 फीसदी है। इसके इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए हमें बीपी मॉनिटरिंग के बारे में जागरुकता बढ़ानी होगी, क्योंकि ऐसा करना रोग के प्रबन्धन के लिए बेहद ज़रूरी है। उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज़्यादा आबादी (16.5 फीसदी) वाला प्रदेश है, ऐसे में इस जागरुकता अभियान की शुरूआत के लिए यह सही लोकेशन है 15 दिवसीय अभियान के तहत ओमरॉन हेल्थकेयर मंदिर परिसर में आने वाले लोगों को निःशुल्क बीपी एवं ई सी जी रीडिंग उपलब्ध कराएगा। लोगों को बीपी की नियमित मॉनिटरिंग के महत्व पर जागरुक किया जाएगा।
कंपनी ने इस अभियान के तहत अयोध्या के श्री राम गवर्नमेन्ट हॉस्पिटल को डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर एवं ओमरॉन के अन्य प्रोडक्ट्स भी दान में दिए हैं ‘उम्मीद है कि यह अभियान अयोध्या में रहने वाले तथा देश के हर कोने से मंदिर आने वाले तकरीबन 1 लाख लोगों को प्रभावित करेगा। यह पहल सभी सीमाओं के दायरे से आगे बढ़कर दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरोंमें भी विस्तारित की जाएगी और लोगों को हाइपरटेंशन के नियन्त्रण एवं दिल की बीमारियों की देखभाल के बारे में जागरुक बनाया जाएगा ।